क्या आप भी अपने ब्लॉग की speed बढ़ाना चाहते हो,क्या आप भी चाहते हो की आपका ब्लॉग भी top पर दिखे और आपके ब्लॉग पर बहुत सारा traffic आये तो आप बिलकुल सही जगह पर हो क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपसे एक बहुत ही important topic के बारे में बात करने वाले है जो आपके ब्लॉग की loading speed के लिए और आपके ब्लॉग को top पर लाने के लिए बहुत जरुरी है.
जी हाँ हम आज बात करने वाले है image compressor के बारे में की आप कैसे अपनी image का size reduce कर सकते हो बगैर उसकी quality lose किये.
लेकिन उसके पहले आपका ये जानना भी जरुरी है की compress किसे कहते है.
compress करने का मतलब है किसी चीज़ के size को कम करना और image compressor का मतलब है की अपनी image का size कम करना जिससे की आपके ब्लॉग/वेबसाइट का loading time कम हो जाये.
इसके लिए बहुत सारे फ्री online image compressor tool है जिसको इस्तेमाल करके आप बहुत हो आसानी से बिना कोई software install करे अपनी photo के size को optimize कर सकते हो.
तो चलिए उन awesome tools के बारे में जानते है.
1. Compressor.io
ये एक powerful online tool है आपके pictures के साइज को कम करने के लिए बगैर आपके images की quality को lose किये.
Features
- 4 file format supported jpg ,png ,gif ,svg .
- lossless only for jpg and png
इसको आप बहुत easily use कर सकते हो इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको simply drag and drop करना होगा मतलब आप जिस भी image का size कम करना चाहते हो उस picture को drag करके आपको सीधा यहाँ पर drop कर देना है.
अगर आप ये तरीका इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप अपनी file select भी कर सकते हो.
यहाँ पर आपको एक बात ध्यान रखनी है की आप यहाँ 10 mb तक की file ही upload कर सकते हो.
Also Read: Top 10 SEO tips blogger blog के लिए [हिंदी में]
2. TINY PNG
tinypng भी एक बहुत अच्छा online photo compressor tool है जो कुछ ही seconds में आपको results दे देता है.
Features
- ये tool png और jpg file को support करता है.
- 20 चित्र तक आप इसमें upload का सकते हो maximum 5mb size होना चाहिए हर picture का.
- ये हर तरह के browser पर सही से दिखता है mobile devices पर भी.
3. IMAGE RECYCLE
इसमें आप pic (jpg ,png) और pdf दोनों को optimize सकते हो. इसमें आप png ,jpg ,pdf के size कम कर सकते हो बिना उसकी original quality कम किये मतलब आपकी pic की quality में कोई फर्क नहीं आएगा.
4. CONVERT IMAGE
ये भी आपकी pic के size को lighter करने में मदद करता है. ये आपकी image का icc profile रखते है ताकि colors को maintain किया जा सके.
5. JPEG OPTIMIZER
ये भी एक free online tool है image को optimize करने के लिए इसके लिए भी आपको कोई software install करने की जरुरत नहीं है.
आप अपनी photo को optimize कर के web ,forums or blogs या फिर कभी कभी आपको जब किसीको email के द्वारा photo send करनी होती है तो वहां आपको limit दी होती है की आप सिर्फ इतने mb/kb की file ही upload कर सकते है तो उस case में भी आपको इसकी जरुरत पढ़ती है तो अगर आपको email से भी file send करनी है तो आप इसकी मदद से कर सकते हो.
6. OPTIMIZILLA
ये आपकी photo को optimize करेगा बिना quality lose किये ये सिर्फ jpeg और png file को support करता है.इसमें आप 20चित्र को एक बार में upload कर सकते हो.
7. KRAKEN.IO
ये भी एक बहुत ही fast photo optimizer tool है इसमें भी आप अपनी bandwidth और storage space को भी save कर सकते हो और अपनी website की loading time को भी improve कर सकते हो.

8. GIFTOFSPEED
इस tool की मदद से आप अपनी png और jpeg चित्र को compress कर सकते है.
png size reducer कैसे करे
- file size limit 5mb
- एक बार में इसमें आप 50png files को compress कर सकते हो.
- जब आप 2 से ज्यादा pictures को optimize करेंगे एक टाइम पर तो आप उसको zip file में download कर सकते हो.
jpeg size reducer कैसे करे
-इसमें आप compression level दे सकते हो.
-width set कर सकते हो.
- height set कर सकते हो
9. WECOMPRESS
ये बहुत simple है use करने में आपको simply drag या file choose करनी है जिसको आपको optimize करना है. इसमें एक बात बहुत अच्छी है की आप इसमें pdf ,powerpoint ,word ,excel ,jpeg ,png और tiff files को भी optimize कर सकते हो.
10. IMG2GO
ये भी free tool है online photo compress करने का. इसमें आप अपनी चित्र को drop करके या filechoose करके size reduce कर सकते हो.
इसमें आपको एक और option मिलता है की आप अपना url enter करके या dropbox से या google drive से भी select करकेoptimize कर सकते हो.
supported formats
raster image format
bmp,gif,png,tga,tiff,wbmp,webp
vector image format
eps,svg
special image format
hdr/exr,ico
Features
-लेकिन आप optimize pic को सिर्फ jpg format में ही save कर सकते हो.
-आपकी वेबसाइट की loading time को कम करता है और आपके वेबसाइट/ब्लॉग की speed को बढ़ाता है.
-compress करने से png और jpg file को आपके पास additional space बच जाती है आपके phone और computer में.
- आप अपनी फाइल को easily share कर सकते हो.
Conclusion
तो दोस्तों आज अपने समझा की आप कैसे फ्री tools की मदद से image compress कर सकते हो.
उम्मीद है आप इन tools को अपने इस्तेमाल में लाएंगे और अपने ब्लॉग की loading speed improve करेंगे और अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ाएंगे.
अगर आपका अभी भी कोई सवाल यही तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है.
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो please आप इसे share करना न भूले.
Thank You
0 comments:
हेलो दोस्तों प्लीज स्पैम कमैंट्स न करें ,पोस्ट कैसी लगीं जरूर जरूर बताये और
पोस्ट शेयर जरूर करे।