blog बनाने के बाद सबसे जरुरी काम आता है अपने blog का seo करना.तो आज के इस पोस्ट में हम आपको वो top 10 seo tips देने वाले है जिससे आप अपने ब्लॉग का seo अच्छे से कर पाएंगे और अपने ब्लॉग को रैंक करा पाएंगे.
जी हाँ आपने सही सुना seo एक बहुत ही जरुरी चीज़ है अपने blog को successful बनाने के लिए. आप अपने blog का seo करके अपने ब्लॉग से अच्छी खासी earning भी कर सकते हो.

दोस्तों अगर आपने अपना ब्लॉग बना लिया है पर उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा तो आप हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
ब्लॉग पर ट्रैफिक ना आने का बहुत बड़ा कारण है ब्लॉग का सही से seo ना करना. अगर आपने ब्लॉगर पर कोई ब्लॉग बनाया है जो रैंक नहीं हो पा रहा तो आपको जरूरत है आपके ब्लॉग का seo करने की.
ब्लॉगर पर seo करना बहुत ही आसान है और अगर आपने यह कर लिया तो आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करने लगेगा.
Also Read: Blog कैसे बनाएं Free में?
लेकिन यह जानने से पहले की आपने ब्लॉगर में अपने ब्लॉग का seo कैसे करना है तो सबसे पहले आपका यह जानना भी जरूरी है की seo होता क्या है?
SEO होता क्या है?
दोस्तों अगर आप गूगल में कुछ टाइप करते हो तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट शो होंगे लेकिन जो सबसे पहले पेज पर टॉप 10 रिजल्ट्स शो होंगे वह सिर्फ seo की वजह से शो हो रहे होंगे.
तो आप समझ गए होंगे seo की ताकत की इसकी कितनी इंपॉर्टेंस है एक ब्लॉग को रैंक करवाने में.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्लॉगर की वह सेटिंग्स जो हर एक ब्लॉगर को जरूर करनी चाहिए अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए और उससे earning करने के लिए.
यह एक बहुत ही जरूरी सेटिंग्स है और इस सेटिंग्स को करके100% आपका ब्लॉग रैंक करेगा.
तो चलिए जानते हैं वह सेटिंग्स क्या है और उसे कैसे करना है...
1. Custom Domain
अगर आपने blogger पर blog बनाया है और आप आपने blog को professional look देने चाहते हो तो आपको custom domain लेना होगा. custom domain blog का seo करने में भी बहुत काम आता है.
custom domain देने के लिए सबसे पहले आपको एक domain खरीदना होगा और फिर आपको blogger के dashboard पर जा कर left-hand side पर settings पर जा कर publishing option में blog address मेंअपना custom domain add कर देना है .
इससे आपका blog professional-looking बनेगा और seo में भी आपको बहुत help करेगा.
तो दोस्तों अपने blog में custom domain देना बिलकुल न भूलें.
Also Read: Domain कैसे ख़रीदे Godaddy और Bigrock से [step by step]?
Also Read : Custom Domain क्या है और क्यों जरुरी है Blog के लिए(2020)?
इससे आपका blog professional-looking बनेगा और seo में भी आपको बहुत help करेगा.
तो दोस्तों अपने blog में custom domain देना बिलकुल न भूलें.
Also Read: Domain कैसे ख़रीदे Godaddy और Bigrock से [step by step]?
Also Read : Custom Domain क्या है और क्यों जरुरी है Blog के लिए(2020)?
2. Post-custom Permalink
post लिखने के बाद post का custom permalink देना बहुत ही जरुरी है आपके seo के लिए. इसलिए याद रखिये की अपने हर एक post में आप custom permalink देना बिलकुल न भूले.
3. Image Optimization
अपने blog को rank कराने के लिए image को optimize करना भी बहुत जरुरी है. ये seo करने का एक और बहुत बड़ा factor है. इसके लिए आपने जो image अपने blog पर लगायी है उसके नीचे आपको properties का option दिया होगा.
आपको उसपर click करना है तो आपके सामने एक popup window खुलेगी जहाँ आपको दो option दिए होंगे पहला title और दूसरा alt .
4. Search Engine Submission
Blogger में seo करने के लिए आपको आपने blog को search engine में submit करना होता है.
सबसे पहले आप अपने blog को google webmaster में submit करेंगे.
अगर आपको नहीं पता की कैसे अपने blog को google webmaster में submit करते है तो आप नीचे दिए गए link पर click करके पढ़ सकते हो.
5. social media optimization
अपने blog पर post करने के बाद आपका आखरी काम के है की आप अपने post को सारे social media platform जैसे की Facebook, twitter, Whatsapp,Linkedin etc पर share करना बिलकुल भी न भूलें.
इससे आपके blog के seo में बहुत help मिलेगी और ये आपके blog में traffic increase करने में भी बहुत help करेगा.
6. Search Description and custom robots tags
तो इसको भी आपको enable करना होगा वह आप कैसे करेंगे चलिए जानते हैं.
सबसे पहले आप settings में जाएंगे और आपको कुछ option दिखेंगे जैसे basic, post comments, and sharing, etc. उसमें से आपने basic पर जाना है.
basic settings में आपको title देना होता है तो आप edit पर click करके अपना title दे दीजिए और save changes पर click कर दीजिए.
उसके बाद आपको description दिया होगा आपको description भी जरूर देनी है. description में आप max 500 characters तक डाल सकते हैं. इसमें आप बताएंगे कि आप अपने blog में क्या बताने वाले हैं और फिर save changes पर click कर दीजिए.
7. Meta Tag Description
उसके नीचे आपको description का option दिखेगा. meta description भी देना blog में बहुत ही जरूरी है.
अगर आप meta description नहीं देते तो आपका blog search engine में नहीं दिखेगा और अगर search engine में आ भी गया तो भी first page पर नहीं देख पाएगा. इससे लोग आपके blog तक पहुंच ही नहीं पाएंगे.
तो description में edit पर click करें और आपके सामने एक box खुल जाएगा इसमें आपको 150 characters तक description डालना होगा.
तो आपका blog जिससे भी related हो चाहे food , fashion etc उसके बारे में आप meta description डाल सकते है .
8. Custom robots header tags
उसके बाद एक और बहुत जरूरी काम है जो आपको करना है वह है custom robots header tags डालना. यह भी आपके ब्लॉग को रैंक कराने के लिए बहुत ही जरूरी है.
लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखनी है ही custom robots header tags को ध्यान से फिल करना है अगर आपने इसको डालने में गलती की तो search engine आपके blog को ignore कर देगा.
तो जैसा हम आपको बता रहे हैं अब बिल्कुल वैसा ही इसे डालिए गा.
तो सबसे पहले आपको home page का ऑप्शन दीया होगा उसमें आपको all और noodp पर check लगाना है.
दूसरे में आपको archive and search pages का option दिखेगा उसमें आपको noindex और noodp पर check लगाना है.
तीसरे में आपको default for posts and pages का option दिखेगा उसमें आपको all और noodp पर check लगाना है.
और उसके बाद save changes पर click कर दीजिए.
9. Posts, Comments, and Sharing
एक और सेटिंग आपको करनी है उसके लिए आपको settings में जाना है और posts, comments and sharing पर click करना है.
और आपको नीचे आना है यहां आपको comments section में who can comment का option दिखेगा उसमें आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे आपको पहला ऑप्शन anyone -include anonymous user पर check लगाना है.
फिर आपको और नीचे आना है यहां आपको auto-share new published post to your Google + profile का option मिलेगा स्कोर आपको yes करना है और save settings पर click कर देना है.
10. Site Feed
Conclusion
आज के पोस्ट में हमने आपको बहुत ही जरूरी blogger settings के बारे में जानकारी दी. अगर आप इन settings को करने के बाद पोस्ट करेंगे तो आपका पोस्ट अच्छे से रंग होगा . अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी डाउट है तो आप हमसे पूछ सकते हैं.
Thank You
0 comments:
हेलो दोस्तों प्लीज स्पैम कमैंट्स न करें ,पोस्ट कैसी लगीं जरूर जरूर बताये और
पोस्ट शेयर जरूर करे।