Hindi,English या Hinglish blogging किस में करना Best रहेगा यह एक बहुत ही जरूरी प्रश्न है क्योंकि बहुत से नए blogger इससे बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज होते हैं कि वह किस भाषा में blogging करे. इस बात का जवाब देना बहुत ही जरूरी था इसलिए हमने यह पोस्ट लिखा है ताकि आपका कन्फ्यूजन पूरी तरह से दूर हो जाए .
आपको blog बनाने से पहले यह पूरी तरह से साफ करना होगा कि आपके लिए हिंदी में blog बनाना सही रहेगा या english में या hinglish में और आपको blogging किस लैंग्वेज में करने में सफलता मिलेगी .
क्योंकि अगर आपने एक blog बना लिया और बाद में आपको लगा कि मुझे इस भाषा पर blog नहीं बनाना चाहिए था तो फिर आपका समय बर्बाद होगा और आपकी सारे मेहनत बेकार जाएगी .
इससे पहले कि हम आपको बताएं कि किस भाषा में आपका blog बनाना सही रहेगा आपके लिए ये जानना भी बहुत जरुरी है कि hindi और hinglish भाषा में क्या फ़र्क है .
Also Read: Blog कैसे बनाएं Free में?
हिंदी और Hinglish फर्क ?
हिंदी भाषा तो आप शुरू से पढ़ते आ रहे हैं ये भाषा हमारी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है .इसको हम पूरी हिंदी भाषा में ही लिखते है.
For Example : इस ब्लॉग में आपको ब्लॉग्गिंग की साऱी जानकारी मिलेगी.
ये एक पूरा शुद्ध हिंदी sentence हो गया .
लेकिन hinglish भाषा थोड़ी अलग है . इसे आप जब पढ़ोगे हिंदी में ही पढ़ोगे लेकिन लिखोगे english में.
नहीं समझे तो चलिए एक example के साथ समझते है .
For Example: iss blog mein apko blogging ki saari jankari milegi.
तो इसमें आपने जब इसको पढ़ा तो वो हिंदी में ही पढ़ा लेकिन जब लिखा तो english में लिखा .
Hinglish means Hindi+English
Hinglish भाषा की पूरी जानकारी
Hindi , English या Hinglish : Blogging किस भाषा में करना best रहेगा ?
तो चलिए अब जानते हैं कि आपके लिए कौन सी भाषा में blog बनाना सही रहेगा .
हमारे हिसाब से hinglish भाषा जयादा इस्तेमाल होने वाली भाषा नहीं है क्यूंकि इस भाषा को कोई मान्यता प्राप्त नहीं है .
Note : Hinglish ज्यादातर आपने देखा होगा की लोग informal तरीके से इस्तेमाल करते है जैसे whatsapp पर दोस्तों से बात करते वक़्त.
ज्यादातर लोग हिंदी को देवनागरी लिपि में ही पढ़ना पसंद करते है क्यूंकि ये उनको comfortable लगती है .
अगर हम आपको अपना सुझाव दें तो यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आपकी कमांड किस भाषा पर सबसे ज्यादा है हिंदी या इंग्लिश या hinglish क्योंकि जिस भाषा पर आपकी कमांड होगी और जिस भाषा को लिखने में आप comfortable महसूस करेंगे तो उसको आप सही से समझा पाएंगे और अपने दर्शकों तक सही से पहुंचा पाएंगे.
क्योंकि आपको जिस भाषा में blog लिखने में मजा आता है और आप उसको इंजॉय भी करते है तो आपको blogging में सफलता जरूर मिलेगी .
अगर आप हमसे हमारा personal view पूछे तो हाँ hinglish हम suggest नहीं करेंगे . लोग hinglish में भी blogging करते है पर अधिकतर भारतीय लोग हिंदी अच्छे से समझते है और उसमें पढ़ने में comfortable होते है इसलिए हम हिंदी ज्यादा prefer करते है hinglish के मुक़ाबले.
लेकिन फिर से हमारा मानना यह है की जब तक आप अपने blogging को enjoy नहीं करोगे तो एक दिन आएगा कि आप इससे बोर हो जाओगे और आपको ये बोझ लगेगी .
अगर सिर्फ हिंदी या english की बात करे तो आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि english blog में cpc ज्यादा मिलती है तो दोस्तों पैसे के लिए blogging मत करो .
हम मानते है की हिंदी blogging में कम cpc मिलती है पर कम ही सही अगर आप उस भाषा में blogging करोगे जिसमें आप अच्छे हो तो आप लंबे समय तक blog मेंटेन कर पाओगे और आपके blog पर फिर ज्यादा लोग आने लगेंगे जिससे आप ज्यादा पैसे भी कमा सकेंगे .
अगर आपको इंग्लिश अच्छे से आती है और आप blog को मेंटेन कर सकते है तो फिर आप इंग्लिश में भी blog बना सकते है नहीं तो आप हिंदी में भी blogging कर सकते है लेकिन hinglish को हम suggest नहीं कर रहे .
Conclusion
हमारे हिसाब से अगर बात करें तो यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप को किस भाषा में ज्यादा इंटरेस्ट है इंग्लिश या हिंदी या hinglish आपको यह अपने आप से पूछना है कि आप किस भाषा में अच्छे हो .
तो हमे उम्मीद है की आपको यह हमारा पोस्ट हेल्पफुल लगा होगा और अब आप फैसला ले पाएंगे की आपको किस भाषा में blog बनाना है.
Thank You
0 comments:
हेलो दोस्तों प्लीज स्पैम कमैंट्स न करें ,पोस्ट कैसी लगीं जरूर जरूर बताये और
पोस्ट शेयर जरूर करे।