Blogger vs Wordpress कौन सा platform सही रहेगा एक beginner के लिए वैसे तो ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां से आप ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले जो प्लेटफार्म है वह ब्लॉगर और वर्डप्रेस है.
शुरुआत में तो सारे blogger blogspot से ही शुरुआत करते हैं फिर बाद में wordpress पर shift कर जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है की blogspot अच्छा platform नहीं है क्योंकि आज भी बहुत सारे blog blogspot पर भी है.
लेकिन यह सवाल हमेशा एक नए ब्लॉगर के मन में उठता है कि कौन सा ऑनलाइन प्लेटफार्म हमारे लिए सही रहेगा.
तो आज इस पोस्ट में हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं की एक beginner को कौन से blogging platform से शुरू करना चाहिए blogger या wordpress.
Blogger kya hai vs Wordpress kya hai?
Blogger
blogger में अगर आप अपनी इच्छा से कुछ ऐड करना चाहते हो तो यह आप नहीं कर सकते यहां पर आपको जितने option blogger ने दिए हैं उसी से आपको अपना काम चलाना पड़ेगा.
blogspot में आपको limited theme मिलती है जो इतनी professional-looking नहीं होती.
वैसे तो आप premium themes भी खरीद सकते है और उसे अपने blog में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन एक blogger के लिए premium themes खरीदना और उसे customize कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है.
Wordpress
Wordpress में ऐसा नहीं है wordpress में आपको ज्यादा features मिलते हैं जिससे आप अपने blog को full customize कर सकते है. इसमें आपको बहुत सारे फ्री plugins मिलते हैं.
इसमें आपको एक से एक बढ़कर theme मिलती जिसे इस्तेमाल करके आप अपने blog को professional look दे सकते है .
Also Read: Blog कैसे बनाएं free में?
खर्च - Blogger vs Wordpress
लेकिन wordpress में आपको domain और hosting दोनों पर खर्च करना पड़ेगा जो एक नए ब्लॉगर के लिए बहुत बड़ा खर्चा है .
Security- Blogger vs Wordpress
Blogger
Blogspot एक जानी-मानी कंपनी google का प्रोडक्ट है तो अगर आप इसमें blog बनाते हो तो आपको full security मिल पाएगी.blogger में आपका blog आसानी से हैक नहीं हो पाएगा और अगर आपके blog पर ज्यादा भी visitors आते हैं तो google उसे traffic को संभाल लेगा.
इसमें आपको traffic handle करने की फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं इसलिए Traffic Handling की मामले में blogspot best platform है.
blog से earning करने के लिए आपके पास google adsense एक बहुत ही अच्छा platform है. सभी bloggers google adsense को अपने blog पर लगाते है.
लेकिन blogger में google adsense के लिए कोई plugin नहीं होता जिससे आप ads को secure कर सके.
इसी वजह से कई बार आपके competitors ads पर invalid clicks करके आपके adsense अकाउंट को disable करा सकते है जिसकी वजह से आपको नुक्सान हो सकता है ये एक drawback है blogger पर blog बनाने का.
Also Read : Google Adsense क्या है पूरी जानकारी - 2020 (हिंदी में)?
Wordpress
इसमें आपका blog हैक भी हो सकता है उसके लिए भी बहुत सारे plugins wordpress आपको देता है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने blog को secure कर सकते हो.
SEO- Blogger vs Wordpress
Blogger में आपको seo करने के ज्यादा options नहीं मिलते आप onpage seo करके अपने blog को rank करा सकते है जबकि
Wordpress में बहुत सारे plugins है जैसे yoast seo जिसे इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने blog का seo कर सकते हो.अगर हम seo के हिसाब से देखें तो wordpress blogger से बहुत बेहतर है.
अब आप समझ ही गए होंगे की किस में आपको क्या मिलेगा. तो अब आपको यह सोचना है कि आपको कौन सा platform इस्तेमाल करना है.
Also Read: Top 10 SEO tips blogger blog के लिए [हिंदी में]
conclusion
अगर आप मुझसे पूछे तो wordpress ज्यादा अच्छा है blogger से पर अगर आप blogging में नए है और blogging सीखना चाहते हो तो आपके लिए blogger ही सबसे सही रहेगा.आप बिना सोचे blogger से शुरुवात कर सकते है .
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो please आप इससे शेयर करें.
अगर आपका अब भी कोई सवाल है तो आप हमे कमैंट्स सेक्शन में पूछ सकते है.
Thank You
0 comments:
हेलो दोस्तों प्लीज स्पैम कमैंट्स न करें ,पोस्ट कैसी लगीं जरूर जरूर बताये और
पोस्ट शेयर जरूर करे।